एनसीपी में बगावत के बाद कराड रैली में गरजे शरद पवार

( प्रदीप कुमार) – महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद शुरू हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है।शरद पवार ने सतारा कराड में रैली कर अजित पवार गुट पर बड़ा हमला बोला है। वही कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है।महाराष्ट्र बदले राजनीतिक घटनाक्रम और अजित पवार के एनसीपी से बागी होने के बाद शरद पवार ने आज सतारा कराड में रैली को संबोधित किया। पवार ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की है,उन्हें उनकी असली जगह दिखाई जाएगी।

Read also-जलवायु परिवर्तन के कारण महासागरों में कम होती ऑक्सीजन, अपने आप सुधरेगी स्थिति

अपने समर्थकों को भावनात्मक रूप से संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि बीजेपी सभी विपक्षी दलों को “नष्ट” करने की कोशिश कर रही है, लेकिन एनसीपी डरेगी नहीं और मैं इसका पुनर्निर्माण करके दोबारा खड़ी करूंगा।  NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। शरद पवार ने ये भी कहा है कि मेरे पास पहले विधायकों के जाने के 2-3 पुराने अनुभव हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नतीजे अच्छे होंगे। इसी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP से बागी हुए अजित पवार पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं। एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा है।  साथ ही चुनाव आयोग को एक मेल भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी की बागडोर इस समय पार्टी प्रमुख शरद पवार के हाथ में ही है।
इस बीच अजित पवार के साथ गए प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुनील तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। जबकि कुछ ही देर पहले शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे की NCP सदस्यता रद करने के आदेश जारी किए हैं।महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर विपक्षी दलों की भी निगाह बनी हुई है। ममता बनर्जी,राहुल गांधी महाराष्ट्र घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए इस मामले में शरद पवार का समर्थन कर चुके हैं।महाराष्‍ट्र में मचे सियासी घमासान पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, शरद पवार एक हैसियत और ताकत हैं। पीएम मोदी ने उस ताकत को हिलाने की कोश‍िश की लेकिन कुछ होगा नहीं। सब नाकाम होगा।
इधर उद्वव ठाकरे शिवसेना गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि तीन दिन पहले पीएम मोदी NCP का नाम लेकर कहते हैं कि इन्होंने हजारो करोड़ का घोटाला किया है और फिर अगले ही दिन NCP नेता को अपने पार्टी में शामिल कर लेते हैं। लोग ये जानते हैं कि जो भ्रष्ट थे वो अब मंत्री हैं..हमें बीजेपी से इसका जवाब चाहिए।बीते दिन रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार अपने समर्थन वाले 40 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी इसी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *