(आकाश शर्मा)- KEDARNATH/ BADRINATH PHONE BAN-श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में फोन ले जाने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है। यदि फिर भी अगर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करता पकड़ा गया, तो उस पर कड़ी कार्यवाही होगी।
हाल में कई वीडियो के कारण चर्चा में रहे केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए है।
जगह-जगह लगे बोर्ड, फोन लेकर प्रवेश ना करें
इन बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करे, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है यदि फिर भी अगर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करता पकड़ा गया, तो उस पर कड़ी कार्यवाही होगी।
क्या था विवाद ? जिसने मंदिर की आस्था का ध्यान नहीं रखा!
दरअसल कई दिनो सोशल मीडिया पर जमकर वाईरल हो रही है। केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक जोड़ा लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने प्रेमी को प्रपोज करती है। लड़की अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते है।
Read also-दिशा पाटनी का ये लुक हुआ वायरल
समिति ने उत्तराखंड पुलिस को लिखा था पत्र
मंदिर समिति ने धाम पर बनाए जाने वाले वीडियो या फोटो पर नाराजगी जताई थी। समिति ने उत्तराखंड पुलिस को पत्र लिखकर कहां कि यूट्यूबर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के द्वारा केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब के शार्ट वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स बनाए जा रहे है केदारनाथ मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
