( दीपा पाल )- Opposition meet in Bengaluru-लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की आज दूसरी बैठक होगी । इस बैठक में 26 पोर्टियों के शामिल होने की संभावना हैं . आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 8 दलों को बैठक मे आने का न्योता दिया । ये दूसरी बैठक पहले शिमला में होने वाली थी ।लेकिन बारिश और बाढ़ के कारण जगह बदल दी गई…..Opposition meet in Bengaluru
विपक्षी एकता बैठक में सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना हैं । मीटिंग से पहले विपक्षी नेताओं के लिए डिनर होस्ट कर सकती हैंहालांकि, घुटने में चोट के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिनर में शामिल नहीं हो पाएंगी। वहीं, शरद पवार भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
पहली बैठक 24 दिन पहले 23 जून को बिहार के CM नीतीश कुमार ने पटना में बुलाई थी, जिसमें 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे। इस बार विपक्षी कुनबे को और मजबूत करने के लिए 8 और दलों को न्योता भेजा गया है।
Read also – बाबा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में फोन ले जाने पर लगी पाबंदी, जाने क्यों हुआ फैसला
2024 में BJP को हराना बैठक का मकसद
आपको बता दे कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे के लिए समितियों के गठन और ईवीएम जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।नीतीश कुमार का कहना है कि अभी सभी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर चर्चा नहीं की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
