( दीपा पाल )- Seema haider- पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जब से भारत आई हैं तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं । ना केवल भारत से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं । जहां एक तरफ भारत के कई संगठन सीमा के पाकिस्तान वापस भेजना की चेतावनी दे चुके हैं । वहीं दुसरी तरफ सीमा को पाकिस्तान में डाकुओं ने भी धमकी दी है..Seema haider
आपको बता दे कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं । जिसमें वो भारत को धमकी देते नजर आ रहा हैं । इस वीडियो को देख लोग खूब मजे ले रहे हैं । और युजर वीडियो देख तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
Read also – Akanksha Juneja Cheated : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर इस एक्ट्रेस को लगा 30 हजार चूना
Return Seema haider by 12 pm, or else Bharat finish….shiii.., Pakistan man threatens Indiahttps://t.co/QMhw8uqOia
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 22, 2023
इस वीडियो में शख्स बोलता हैं कि सीमा को अगर 12 बजे तक वापस नहीं किया तो भारत फिनिश शशश… लोग वीडियो देख तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा – बेटा हीरोगिरी कम करो घर पर फुलझड़ी ला कर खेलो। भारत को खत्म करने को बोल रहे हो ।खड़े खड़े सपना देख रहे हो। जग जाओ नहीं तो सुसु कर देगे यू.पी. से है बेटा हमारी दहशत सपने में भी होती है। भारत को खत्म तो तुम्हारे बाप दादा नहीं कर पाये तो तेरी क्या औकात है बे । वही दुसरे यूजर ने लिखा – ले जा भाई तेरे यहां 25 करोड पाकिस्तानी ओर रहते हैं उन्हें भी ले जा,कबाड़ साफ कर
सीमा हैदर पर एजेंसियों का शक की सुई भी टिकी हुई हैं यूपी पुलिस और एटीएस सीमा हैदर ,सचिन और उनके पिता से पूछताछ कर रही हैं । सीमा ने एटीएस के सामने कुछ ऐसी बातें बताई जिससे कि शक और गहरा गया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
