(दीपा पाल )- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन 26 जुलाई से करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में 37 हजार 160 परीक्षार्थी, जिनमें 21,479 छात्र तथा 15,680 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर प्रदेशभर में 128 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण हेतु सभी परीक्षा केद्रों पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सभी आब्जर्वरों को दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से दें। इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है। परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि तक भवनों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
Read also – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों दी श्रद्धांजलि
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षाएं 27 जुलाई से आरंभ होकर 04 अगस्त तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 38 हजार 504 परीक्षार्थी जिनमें 21,802 छात्र व 16,702 छात्राएं प्रविष्ठ होंगे।उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) व मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 जुलाई से 23 अगस्त, 2023 तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। प्रदेशभर में 73 परीक्षा केन्द्रों पर 32,840 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 16,825 छात्राएं एवं 16,015 छात्र शामिल होंगे।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था। प्रवेश-पत्र पर चिपकाया गया फोटो अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, पेजर एवं गैजेट आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

