रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों दी श्रद्धांजलि

(आकाश शर्मा)- RAJNATH SINGH- देश के रक्षा मंत्री ने द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही शहीदों की शहादत को नमन किया। कहा देश सेना राष्ट्र के लिए जीती है। शहीदों की शहादत हमेशा प्रेरणादायक है। सेना अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबंध हैं, सामने चाहे कोई भी हो।

Rajnath Singh 26 7 23

लद्दाख स्थित द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर सैन्य परम्परा के साथ हुए इस श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र का मान-सम्मान और इसकी प्रतिष्ठा हमारे लिए किसी भी चीज से ऊपर है और इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते है। हमने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि जब बात हमारे राष्ट्रीय हितों की आएगी, तो हमारी सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। हम आज भी अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, सामने चाहे कोई भी हो। कारगिल की वह जीत पूरे भारत की जनता की जीत थी। भारतीय सेनाओं ने 1999 में कारगिल की चोटियों पर जो तिरंगा लहराया था, वह केवल एक झंडा भर नहीं था, बल्कि वह इस देश के करोड़ों लोगों का स्वाभिमान था।

युद्ध के लिए तैयार रहे जनता-हम LoC कर सकते हैं पार, करगिल दिवस पर राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

पाकिस्तान को भी चैताया- जरूरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी पार करेंगे-

कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर 1999 में हमने एलओसी पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं कि हम सीमा पार नहीं कर सकते थे। हम तब भी एलओसी पार कर सकते थे, हम अभी भी एलओसी पार कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी पार करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को युद्ध जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने इसलिए एलओसी पार नहीं की क्योंकि हम शांतिप्रिय हैं, भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

Reade also- आज है कारगिल विजय दिवस! नेताओं ने शहीदों को किया नमन

रक्षा मंत्री ने भारतीय नेताओं पर गर्व करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सामने ऐसे खतरे आते रहते हैं, जहां उनका सामना मौत से होता रहता है, लेकिन वह बिना डरे, बिना रुके सिर्फ इसलिए मौत से भिड़ जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उसका अस्तित्व उसके राष्ट्र से है।

कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में हर साल को 26 जुलाई को दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *