डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां से कैसे करे बचाव! दोनों ही मच्छर के काटने से पनपती है बीमारी

(आकाश शर्मा)- DENGUE/ MALARIA-मानसून आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता हैं, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैलने लगती है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर जमने वाला पानी और गंदगी है।

दिन में डेंगू रात में मलेरिया मच्छरों का जानलेवा हमला - Having Dengue  Mosquito In The Day And At Night The Attack Of Malaria - Amar Ujala Hindi  News Live                           world malaria day 2023: 5 types of malaria fever symptoms and precautions  in hindi - World Malaria Day 2023: क्या आप जानते हैं 5 तरह का होता है मलेरिया  बुखार? जानें लक्षण और बचाव के उपाय
दरअसल, पानी की वजह से मच्छर आसानी से पनप पाते हैं और ये मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलाते हैं। ऐसे मौसम में अगर हम सावधानियां बरते, तो इस बीमारी के होने का खतरा और कम हो सकता है। कई बार कोशिशों के बावजूद लोग डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, जिसके बाद डॉक्टर से इलाज सबसे जरूरी होता है, लेकिन कुछ तरीके अपनाकर भी इस बीमारी से बच पाया जा सकता है।

Mosquito - Wikipedia

1.घर में या घरों के आसपास पानी जमा न होने दें- ज्यादातर मच्छर साफ पानी में पनपते है। इसलिए अपनी अपने घरों में जमा ना होने दे। पानी का निकासी की उचित व्यवस्था रखे।

गर्म नाली पाइप सफाई वसंत छड़ी, बाल पकड़ने नाली पाइप सफाई तार सफाई उपकरण,  वसंत नाली पाइप क्लीनर उपकरण रोकना हटाने, सिंक सफाई छड़ी सीवर सिंक टब ड्रेज  हटानेवाला : Amazon.in

2.कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले- कूलर तो हमेशा गर्मी में राहत देने का सूचक होता है। लेकिन उसकी साफ सफाई का ध्यान उतना ही जरूरी है। कूलर एक सप्ताह में साफ कर उसके पानी को बदलना चाहिए। और उसमें तेल डाल दें।

How To Get Rid Of Mosquito In Water Tank In Hindi| इन घरेलू उपाय से नहीं  होंगे कूलर में मच्छर| Cooler Mein Machar Kyun Hote Hain | how to get rid of
3.घर में कीटनाशक दवाई छिड़के- घरों मे मच्छर ज्यादा अपना शिकार आसानी से ढूंढ लेते है। साथ ही बच्चे इनके आसान शिकार हो भी जाते है। बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे। और घरों में कीटनाशक का प्रयोग करें।

इन मॉस्किटो किलिंग स्प्रे से मारे डेंगू और मलेरिया के मच्छर, कॉकरोच पर भी  हैं असरदार - kill dangerous dengue and malaria mosquitos with these  mosquito killing spray-fea-ture ...

READ ALSO-दिल्ली में देर रात से ही झमाझम बारिश, राहत शिविरों में लोगों की बढ़ी परेशानी

4.सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें- रात में सोते समय घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करे। मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें ताकि मच्छर से बचाव कर सकें।

दादी के नुस्खे से दें मच्छरों को मात- दादी के नुस्खे से दें मच्छरों को मात
5.टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें- घर की छत्त हमेशा साफ -सुथरी होनी चाहिए। घरो की छतो पर पानी इकट्ठे ना होने दे। जैसे टायर. पानी की बोतल इत्यादि । घर की छत को साफ रखे। टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें।

आपकी छत पर लगी पानी की टंकी कहीं नकली तो नहीं कंफर्म हो लें मुजफ्फरपुर में  पर्दाफाश - Whether the water tank on your roof is fake, confirm it, busted  in Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *