(आकाश शर्मा)- Elvish Yadav-बिग बॉस सीजन ओटीटी 2 अंतिम पडाव की तरफ बढ़ रहा है। अभिषेक मल्हान के अलावा इस सीजन में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह हैं हरियाणा के एल्विश यादव, जिन्होंने घर में आते ही सभी कंटेस्टेंट को हिलाकर रख दिया। लोगो को इन दोनो का निराला व देशी अंदाज खूब पसंद आ रहा है। लेकिन सलमान खान ने ऐसा क्या किया जो एल्विश यादव रोने लगे।
सलमान ने एल्विश को लगाई फटकार
वीकेंड वीर की बात करे तो हर बार की तरह सलमान खान वही अंदाज में बिग बॉस के कंटेस्टेंट की क्लास लगाते है। इस बार सलमान खान ने एल्विश यादव को जमकर फटकार लगाई है। सलमान ने एल्विश से उनके फॉलोअर्स की संख्या पूछ ली।
Read also –पार्षद के भाई और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट में 7 लोगो पर केस, TSI और सिपाही सस्पेंड
माँ को देखकर रो पड़े एल्विश यादव
सलमान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बीच शो में एल्विश की मां को वीडियो कॉल कर दिया। एल्विश अपनी मां को देख कर फफक कर रोने लगे। लोग भी एल्विश को देखकर भावुक हो गए। फिर इसके बाद ट्विटर पर #elvishyadavarmy ट्रेंड हुआ। लोगों के गुस्से का अंदाजे सलमान खान ने पहले ही लगा दिया था।
Read also-पूर्व कर्मचारी ने बड़े ही शातिर तरीके से की चोरी,लॉकर से चोरी किये 82 हजार
सलमान ने कहा- असली आर्मी वो होती है कि जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा करती है। वो आर्मी है तभी आपकी आर्मी चल रही है। इसलिए सोशल मीडिया आर्मी पर इतना घमंड न करो। मुझे पता है कि मेरी ये बातें आपके फैंस को पसंद नहीं आएगी। इससे शो को नुकसान भी हो सकता है, लेकिन फिर भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
