पार्षद के भाई और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट में 7 लोगो पर केस, TSI और सिपाही सस्पेंड

Ghaziabad News –गाजियाबाद घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी पार्षद और पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष के इंजीनियर भाई से सिग्नल पर हुई मारपीट में पार्षद समेत 7 लोगो पर केस दर्ज किया गया है। एडी.सीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद टीएसआई और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच की जा रही है। बता दें कि 16 जुलाई की रात हुई घटना में शनिवार शाम को कैस दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने का विडियो वायरल हुआ था। इसी आधार पर आर्यनगर कोटगांव से के बीजेपी पार्षद और पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, उसके भाई अर्पित चौधरी, चिराग चौधरी, नीरज चौधरी, निशांत चौधरी, चंद्रपाल चौधरी और अभिषेक चौधरी के साथियों पर केस दर्ज किया गया है।
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप

Read also –दिल्ली अध्यादेश पर बिल संसद में होगा पेश, लोकसभा में हंगामे के आसार

इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीएसआई रणवीर सिंह और कॉन्स्टेबल रोहवाश कार में थे। चौधरी गोड़ के पास एक कार उनके आगे आकर रूकी और उसमें से उत्तरे एक व्यक्ति ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर पहुंची थाने की पुलिस के साथ अभद्रता की गई। टीएसआई रणधीर का कहना है कि आगे चल रही कार में सवार युवक नशे में थे। दूसरी तरफ पार्षद अभिषेक चौधरी ने पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया है। इस मामले में कुछ विडियो भी वायरल हुए है, इसमें कॉन्स्टेबल रोहताश के नशे में होने की भी सामने आई है

 Read also –पूर्व कर्मचारी ने बड़े ही शातिर तरीके से की चोरी,लॉकर से चोरी किये 82 हजार

पार्षद ने बताया कि उनका भाई आगरा की कंपनी में आर्किटेक्ट वह रात में करीब 1 बजे लौट रहा था रेड लाइट पर कार रुकी तो पुलिसकर्मी जबरन हूटर बजा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। उन्होंने कार पर डडा भी मारा। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने ड्रिंक की हुई थी और कार में तेज आवाज में गाने बजा रखे थे। हालांकि ट्रैफिक अनुसार रात 12 बजे के बाद सिग्नल ब्लिंकर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में सिग्नल रेड होने की बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *