केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से नौ सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के कियारी के पास हुआ। लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. डी. नित्या ने कहा कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे और ये वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में वाहन के ड्राइवर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन शाम 4.45 बजे खाई में गिर गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘लेह के पास हादसे में भारतीय सैनिकों को खोने का बहुत दुख है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को सदैव याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाए। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’
रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लद्दाख में लेह के पास एक हादसे में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।’’ दुर्घटना में हताहत सैनिकों की संख्या का उल्लेख किए बिना रक्षा मंत्री ने लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
एसएसपी नित्या ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना की चिकित्सा इकाई ले जाया गया जहां आठ सैनिकों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाद में एक और जवान की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि एक अन्य जवान का उपचार चल रहा है और उसकी हालत ‘नाजुक’ बताई गई है।
Read also-हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से मौत का आंकड़ा 78 तक पहुंचा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
