हरियाणा- रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का प्रावधान किया गया है, जो पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ-साथ 15 साल तक के बच्चे को भी मुफ्त यात्रा करवाएगी।
हरियाणा के रोहतक बस डिपो से अनुबंध बस समेत हरियाणा रोडवेज की 172 बसे अलग-अलग दिशाओं में महिलाओं के लिए मुफ्त चलाई गई है, यही नहीं इन बसों में सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे। आज दिन में 12 बजे से लेकर 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक बस सेवा का लाभ मुफ्त में उठाया जा सकता।
हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर मुक्त बस सेवा देने की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आज दिन में 12:00 से लेकर 30 अगस्त रात 12:00 तक महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी इसके अलावा महिलाओं के साथ 15 साल तक का बच्चा भी मुफ्त में यात्रा कर सकेगा। रोहतक बस डिपो से अनुबंध सहित 172 बेस अलग-अलग दिशाओं में चलाई जाएंगे जो महिलाओं के लिए बिल्कुल मुक्त होगी सरकार की इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित है।
Read Also: कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद, मणिपुर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित
बस डिपो के संस्थान प्रबंधन जयबीर सिंह ने बताया कि आज 12:00 से लेकर कल रात यानी 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक मुक्त सेवाओं का आनंद उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान डिपो पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं आज डिपो से 172 बसे चलाई जाएगी जिनके को भी बढ़ाया जाएगा।
रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जा रही महिलाओं ने भी हरियाणा सरकार की इस योजना की सराहना की है उन्होंने कहा है कि मुफ्त में यात्रा कर वह अपने भाइयों से मिल सकते हैं और हरियाणा सरकार का यह कदम सराहनीय है गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर मुक्त यात्राएं करवाई जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
