Modi Cabinet Decisions:रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा,200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

(अजय पाल)Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। 29 अगस्त मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे।उन्होंने कहा ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है ये सभी लोगों के लिए है।बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है।

Read Also:कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद, मणिपुर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

सरकार का बड़ा तोहफा- 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत  फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे.एक रुपये नहीं देना होगा.पाइप,चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है। उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा.यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

एक तिहाई लोगों को होगा फायदा- इस सब्सिडी से देश के कुल LPG उपभोक्ताओं में से एक तिहाई को फायदा होगा। बता दें कि मार्च 2023 में, कैबिनेट समिति ने PMUY के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी को एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया था।

चंद्रयान पर चर्चा- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंद्रयान-3 की चर्चा करते हुए बताया कि कैबिनेट ने वैज्ञानिकों की ऐताहासिक उपलब्धि की सराहना की है.उन्होंने घोषणा की कि हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन की सफलता न सिर्फ भारतीय अतरिंक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की जीत है,बल्कि भारत की प्रगति और वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने का प्रतीक है।

Read also-हरियाणा में उद्योगों को मिल सकती है जरनेटर चलाने की अनुमति

इतने का मिलेगा अब सिलेंडर –सरकार के इस दाम कटौती के बाद दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सामान्य ग्राहकों के लिए 903 रुपये और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 703 रुपये हो जाएगी.सब्सिडी का पैसा सरकार सीधा लोगों के खाते में ट्रांसफर करेगी. मोदी सरकार के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह विपक्ष के महंगाई पर लगातार हमलावर बने रहने को माना जा रहा है.जबकि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार गरीब आबादी को महज 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *