हिसार- हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक दल और उनके नेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए BJP छोड़ने के संकेत दिए हैं।
हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में वे अपने क़रीब 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने का काम करेंगे। इन 30 उम्मीदवारों का झंडा और डंडा क्या होगा इसका खुलासा 2 अक्टूबर को जींद की धरती पर होगा।
Watch Also:
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि वो पुराने मुद्दों के समाधान को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। जो लोग उनकी नीतियों को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर स्वीकार करेंगे वो भी उनका साथ देंगे। उन्होंने टोटल टीवी से बातचीत में साफ तौर पर कहा कि बीजेपी से उनके बेटे बृजेंद्र सिंह और पत्नी प्रेमलता टिकट मांगेंगे, लेकिन वो 30 लोगों को विधानसभा चुनाव में उतारेंगे। उन तीस लोगों को किसी भी पार्टी से टिकट मिल सकती है। उन्होंने ये बात स्पष्ट कर दी है कि दो अक्टूबर को जींद में होने वाली जनसभा में स्पष्ट हो जायेगा कि उनका एजेंडा क्या है।
Read Also: रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का बहनों को तोहफा, पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा
नारनौंद के जेजेपी एमएलए रामकुमार गौतम को लेकर चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो राजनीतिक तौर पर बात करते हैं लेकिन वो राजनीति में फ्रीलांसर हैं। वो अपनी बात कह रहे हैं विधानसभा में और लोगों के बीच में लेकिन उनकी बात को जनता किस तरह ले रही है ये जनता ही बता सकती है। रामकुमार गौतम पोर्टल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात क्यों कह रहे हैं ये वो बता सकते हैं, लेकिन इतना है कि वो जब बीजेपी के एमएलए थे तब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में बातें करते थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
