(अजय पाल)-पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे. उनके साथ अन्य मंत्री व सांसद भी मौजूद रहेगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के हाथों में संविधान की पुस्तक भी होगी.पांच दिवसीय संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज से हुई है. आज पुरानी संसद में कामकाज हुआ. मंगलवार से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नई संसद में आयोजित होगी.आज संसद की कार्यवाही को मंगलवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसा बताया गया कि दोपहर दो बजे संसद की नई बिल्डिंग में लोकसभा की कार्यवाही 1:15 और राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे से शुरू होगी ।
पीएम ने कह दी बड़ी बात-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विशेष संसद सत्र की शुरुआत के मौके पर कहा कि यह सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ‘बहुत बड़ा’, ‘मूल्यवान’ और ‘ऐतिहासिक निर्णयों’ का होगा. संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस सेशन की एक विशेषता ये है कि भारत के 75 साल की यात्रा अब नये मुकाम से शुरू हो रही है. चंद्रयान-3 की सफलता और जी 20 के सफल आयोजन के बाद यह सत्र आरंभ हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है।
Read also-Ganesh Chaturthi: घर-घर विराजेंगे बप्पा कल, जानें गणेश चतुर्थी पूजा की सही विधि, विसर्जन डेट और शुभ मुहूर्त
हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें-पीएम मोदी ने कहा इस जी20 में भारत हमेशा इस बात के लिए गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और सर्वसम्मति से जी20 का घोषणापत्र, ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही हैं. गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार को नए संसद में कामकाज होने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नए स्थान पर यात्रा को आगे बढ़ाते समय, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास से काम करना है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश को 2047 तक विकसित बनाना है. इसके लिए जितने भी निर्णय होने वाले हैं, वो सभी इस नए संसद भवन में होंगे.’उन्होंने कहा कि उमंग और विश्वास के साथ ‘हम नये सदन में प्रवेश करेंगे.संसद में विभिन्न दलों की ओर से हंगामा किए जाने की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, रोने धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए लेकिन जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो उमंग से भर देते हैं… विश्वास से भर देते हैं. मैं इस छोटे सत्र को इसी रूप में देखता हूं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
