(प्रदीप कुमार)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय रोजगार मेले में 51000 युवाओं को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र सौपे है। देशभर में रोजगार मेला 46 जगहों पर आयोजित किया गया।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के समर्पित प्रयास के रूप में सामने है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन से देश का नया भविष्य शुरू हुआ है। सरकार की नीति महिलाओं के लिए नए दरवाजे खोलने की है। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम से यह सफलता हासिल की है।अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक का भी जिक्र किया।पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्ष से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो अब रिकॉर्ड मतों के साथ दोनों सदन से पास हुआ है।
Read also-पीएम मोदी: मैं भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाऊंगा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हमारा देश ऐतिहासिक फैसले ले रहा है और नया भारत कमाल कर रहा है। आने वाले दिनों में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका बढ़ने वाली है। पिछले 9 सालों में सरकार ने मिशन मोड में नीति को लागू किया है। सरकार के हर स्तर पर स्कीम को देखा जा सकता है। केन्द्र सरकार की नीति को जमीन पर उतारने का काम सरकारी कर्मचारी का है।पीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा किआप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है।
Read Also-देव आनंद की 100वीं जयंती पर प्रशंसकों ने उनकी तरह कपड़े पहनकर उन्हें याद किया
यह 9वां रोजगार मेला रहा।ये रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

