(प्रदीप कुमार)-दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बढ़ई कारीगरों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया और लिखा कि ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।
Read also-सूचना प्रसारण मंत्रालय: केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम में हुआ बड़ा बदलाव
दरअसल राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी।इसके बाद राहुल गांधी ने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी। राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था।वीडियो में राहुल कहते दिख रहे थे, ‘मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है. लेकिन वो खड़ी है. सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते हैं।इससे पहले राहुल गांधी बीते हफ्ते 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और वहां कुलियों से मुलाकात की थी।राहुल गांधी ने कुलियों से बात की और उनकी परेशानियों को सुना था।इस दौरान राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था।
Read Also-सूचना प्रसारण मंत्रालय: केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम में हुआ बड़ा बदलाव
वही राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थाराहुल गांधी इस तरह अचानक पुरानी दिल्ली इलाके में भी गए थे। जहां पर वो आम लोगों से मिले थे और चाट-पकौड़ी खाई थी।लगातार देखा जा रहा है कि भारत जोड़ों यात्रा के बाद भी राहुल गांधी जन-सामान्य से मिलकर उनके मन की बात जान रहे हैं।
और राहुल गांधी का आम लोगों से मुलाकात का ये अंदाज राजनीतिक तौर पर भी काफी चर्चित हो रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

