Rajnath Singh – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने और मिलिट्री हार्डवेयर के संयुक्त विकास के लिए इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन की संभावनाएं तलाशने के लिए इटली और फ्रांस की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को रोम पहुंचे।…Rajnath Singh
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो देशों की यात्रा के पहले चरण में रोम में अपने इतालवी समकक्ष गुइडो क्रिस्टो के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। भारत और इटली के बीच संबंध मार्च में इतालवी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान रणनैतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए थे। पेरिस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवीं सालान भारत-फ्रांस डिफेंस डायलॉग में हिस्सा लेंगे।
Read also-पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ के नेहरू ब्लॉक में आग लगी, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनैतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं।”
बयान में कहा गया है, “रोम और पेरिस में रक्षा मंत्री औद्योगिक सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के सीईओ और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।”अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्लेटफार्मों के संयुक्त विकास की संभावना रोम और पेरिस दोनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चर्चा का हिस्सा होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

