(अजय पाल)Delhi Meerut Rapid Rail:दिल्ली से मेरठ से बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा जा रहा है।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जल्द ही देश की पहली रैपिड रेल शुरु होने जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे।पहले चरण में रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच में होने वाला है।बता दे युवा फेमस होने के लिए रील व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते है। इसी बीच रैपिड रेल की सुरक्षा व नियम कायदों के लेकर खासा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।जिसके तहत रैपिड रेल में अब फनी व अशलील विडियो बनाने पर सख्त कार्यवाही हो सकती है।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन – बता दें कि रैपिडएक्स का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। इसके लिए साहिबाबाद में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी नवरात्रि के अवसर रैपिड रेल का उद्घाटन करेगे। जिसे देखते हुए सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं।कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाके में 5 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे इलाके में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी।
Read also-सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से किया इनकार
सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम – सोशल मीडिया पर यूथ में वीडियो और रील बनाने का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन रैपिडएक्स में फनी और अश्लील वीडियो बनाने की सख्त मनाही होगी. अगर कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।दिल्ली से अब मेरठ के बीच यात्री सफर महज मात्र 62 मिनट में पूरा हो सकेगा। दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल परियोजना के पहले फेज को शुरू किया जा रहा है। तेज गति से चलने वाली रेल परियोजनाओं की दिशा में यह बड़ा कदम
रैपिड रेल की खासियत – रैपिड रेल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए ट्रेन में वाईफाई की सुविधा, मोबाइल-यूएसबी चार्जर, बड़ी-बड़ी खिड़कियां, इंटेग्रेटेड एसी सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर कंट्रोल सिस्टम, समान रखने की जगह, ड्राइवर से बातचीत के लिए सिस्टम, डायनेमिक रुट मैप,जैसी तमाम सुविधाएं यात्रियों को रैपिड रेल कोच में देखने को मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
