(प्रदीप कुमार):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर बीती रात हुए हमले पर दुख जताया हैं।पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।गाजा में एक अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा है कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है और इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
Read also-राहुल गांधी का आरोप- बिजली महंगी होने के पीछे अडानी, 32 हजार करोड़ का घोटाला किया
मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए। हमास ने विस्फोट के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया,लेकिन इजराइली सेना ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है और विस्फोट असफल रहे एक फलस्तीनी रॉकेट के कारण हुआ।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा कि, “गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
इजराइल और हमास के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब गाजा पट्टी से सशस्त्र हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को जमीन, हवा और समुद्र से इजराइल पर अचानक हमला किया। इसके बाद हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए इजरायल की बदले की कार्यवाई जारी है।अब गाजा में अस्पताल पर हुए ताजा विस्फोट ने मानवीय त्रासदी को लेकर पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है।इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरे पर पहुँचे है। एयरपोर्ट पर इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने जो बाइडेन की अगवानी की।जो बाइडेन ने कहा है कि पूरा फिलिस्तीन हमास का समर्थन नहीं करता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
