Delhi Air Quality: राजधानी दिल्ली की आबोहवा 17 मई के बाद पहली बार ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई है।निगरानी संस्था के अनुसार मौसम के बिगड़ते हालात के कारण दिल्ली की हवा अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है।राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात की जाए तो यह बढ़ कर 313 पर पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 पर था। दिल्ली में इससे पहले 17 मई को हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” की श्रेणी में थी, जब यह एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 336 प्वाइंट तक पहुंच गया था।
Read also-आंखों में जलन और खुजली से सुकून पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआई फरीदाबाद में 322, गाजियाबाद में 246, ग्रेटर नोएडा में 354, गुरुग्राम में 255 और नोएडा में 304 पर रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पराली जलने और तापमान में गिरावट के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही रहेगी।मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते दो सालों के मुकाबले अभी हवा की गति कम है और अक्टूबर में हल्की बारिश होने की संभावना है। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के अनुसार सोमवार से पराली जलने की घटना और बढ़ सकती हैं। फिलहाल पराली के धुएं का हिस्सा दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 में 16 प्रतिशत है, जो बढ़ कर सोमवार को 30 से 32 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार बीते साल तीन नवंबर को दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 में पराली का हिस्सा 34 प्रतिशत और सात नवंबर 2021 को यह 48 प्रतिशत था।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

