Maha Navami 2023:नवरात्रि के नौवें दिन महानवमी के मौके पर रानी मुखर्जी उत्तरी बॉम्बे सर्बोजनिन के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं।रानी मुखर्जी को चमकदार ग्रीन कलर की साड़ी में देखा गया और उन्होंने सुनहरे भारी झुमके पहन रखे थे। रानी ने देवी दुर्गा की मूर्ति के सामने पारंपरिक धुनुची नृत्य किया।मशहूर बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी हर साल की तरह अपनी बहन काजोल के साथ साथ धूमधाम से दुर्गी पूजा मनाती है।इस साल भी एक्ट्रेस ने बंगाली – रीति रिवाज को निभाते हुए काजोल व तनीषा मुखर्जी के साथ दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया।दुर्गी पूजा में रानी मुखर्जी ने धुनुची डांस किया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Read also-CM Yogi Kanya Pujan: महानवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन
जानिए महानवमी का महत्व – बता दे कि महानवमी नवरात्र का अंतिम दिन है।यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है,मां सिद्धिदात्री के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने इस दिन अपनी पूर्ण दिव्य शक्ति प्रकट की थी।यह वह दिन है जब मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था।जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।देशभर में दुर्गा पूजा का जश्न जोरों पर है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

