CM सैनी: नायब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस महकमे में कर डाला बड़ा फेरबदल

CM सैनी

CM सैनी: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिवाली से पहले हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया। कई अधिकारियों का रैंक भी बढ़ाया गया है 23 इंस्पेक्टर को पदोन्नत कर  DSP बनाया है दिवाली की पूर्व संध्या पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस ) ने आदेश जारी किए।इसके साथ ही आपको बता दें कि DSP  में शामिल नाम है शक्ति सिंह सुरेश कुमार, कमलदीप राणा, जगजीत सिंह, अमित बेनीवाल, दलीप सिंह, जोगेंद्र सिंह, देवेंद्र नैन, विक्रमजीत सिंह, सूरज चावला, विक्रम नेहरा, सुरेंद्र सिंह अनिल कुमार, निर्मल कुमार, अर्जुन देव शामिल है. मनोज कुमार, रोहताश कुमार, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार, पंकज कुमार और अनूप सिंह को भी DSP के पद पर पदोन्नति मिली है  इसके अलावा 33 IPS, 3 HPS अधिकारियों का तबादला हुआ है।

Read Also: Sardar Vallabhbhai Patel: संसद सदस्यों और अन्य विशिष्ट जनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

दिवाली से ठीक 1 दिन पहले हरियाणा में नायब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला। एक साथ 36 IPS और HPS अधिकारियों के तबादले कर डाले गए IPS मनीषा चौधरी को हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो में भेज दिया गया। वहीं IPS हिमांशु गर्ग को AIG एडमिनिस्ट्रेशन पीएचक्यू बनाया गया है IPS गंगाराम पूनिया को करनाल का नया SP बनाया गया। IPS शशांक कुमार सावन को हिसार का SP बनाया गया। IPS मोहित हांडा को DCP क्राइम गुरुग्राम बनाया गया।

Read Also: PM मोदी: कच्छ से PM मोदी की ललकार, सीमा के एक इंच पर भी समझौता नहीं करेगा भारत

IPS नरेंद्र बिजारणिया को रोहतक का SP बनाया गया। इसके अलावा IPS मकसूद अहमद को  DCP क्राइम फरीदाबाद बनाया गया। IPS नीतीश अग्रवाल को भिवानी का SP बनाया गया वहीं IPS अर्श वर्मा को दादरी का SP बनाया गया। IPS दीपक सहारण को DCP हेडक्वार्टर झज्जर की जिम्मेदारी दी गई है। महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के कथित वायरल लेटर के आरोपों में घिरे जींद एसपी सुमित कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। सुमित कुमार की जगह अब राजेश कुमार को जींद का नया एसपी बनाया गया है वहीं IPS सुमित कुमार को SP  रेलवे, अंबाला बनाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv Ap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *