CM Ashok Gehlot :सवाल मेरे बेटे या पीसीसी अध्यक्ष का नहीं है, ईडी आतंक फैला रही है

Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहतोल ने कहा जो स्थिति है, वो चिंताजनक स्थिति है। सवाल पीसीसी प्रेसीडेंट का नहीं है। सवाल मेंरे सन का नहीं है। सवाल है कि पूरे देश के अंदर आतंक मचा रखा है। आतंक मचा रखा है।और जिस तरह से आतंक है। छत्तीसगढ़ में करीब साल भर से ईडी के लोगों ने मैंने सुना है वहां अपने फैमिली शिफ्ट कर दिया, वहीं मकान वगैरह किराए पर ले लिए, क्योंकि रोज उनको छापेमारी करनी पड़ रही। छह महीने-आठ महीने-10 महीने, चार-पांच लोग जेल में बैठे हुए हैं, वहां के आईएएस वगैरह हैं।तो ये जो आतंक मचा रखा है, ये शुभ संकेत नहीं है। कल हमने दो घोषणाएं करी है गारंटी की। एक महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना और एक मैंने पांच लीटर के गैस सिलेंडर का एक्सपेंस दिया। ये चाहते ही नहीं हैं कि हम लोग कैसे महिलाओं को, पिछड़ों को, दलितों को और आम आदमी राहत दें। कल किया और आज छापे पड़ गए।

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी ने देश भर में आतंक फैला रहा है।सीएम ने कहा, ”अभी जो स्थिति है, वो चिंताजनक है।”उन्होंने कहा, ”सवाल पीसीसी अध्यक्ष का या मेरे बेटे का नहीं है। सवाल ये है कि पूरे देश में आतंक मचा रखा है।’

Read also-प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की

वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “मैंने सुना है कि छत्तीसगढ़ में लगभग एक साल से ईडी के अधिकारियों ने अपने परिवार को शिफ्ट कर दिया है क्योंकि हर दिन उन्हें वहां छापा मारना होता है।ईडी वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के कथित संबंधों की जांच कर रही है। इसी मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत उनसे पूछताछ और बयान दर्ज करने की उम्मीद है।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *