Delhi Air Quality:तापमान और हवा की रफ्तार में कमी की वजह से दिल्ली की हवा खराब

Delhi Air Quality:दिल्ली की हवा की क्वालिटी गुरुवार सुबह ‘खराब’ कैटेगिरी में दर्ज की गई।शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 203 पर था।तापमान और हवा की रफ्तार में गिरावट की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है।मई के बाद पहली बार रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 313 एक्यूआई स्तर के साथ बहुत खराब हो गई थी।लोधी गार्डन में आने की आदत है इसलिए मास्क लगाकर यहां पर आते है और जितना तेज चलते है उतनी तेज ही सांस फूल रही है, आंखों में जलन हो रही है। अब आपको भी लग रही होगी जलन तो। हम अभी अंदर से आए है पानी की छिंटे मारेंगे जब जाकर कहीं नार्मल होंगे।

Read also-CM Ashok Gehlot :सवाल मेरे बेटे या पीसीसी अध्यक्ष का नहीं है, ईडी आतंक फैला रही है

गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और 31 अक्टूबर तक सुबह धुंध छाई रह सकती है। लालू राम, निवासी, दिल्ली:ये आज से थोड़ी पड़ रहा है ये तो कई सालों से यही स्थिति है। दिवाली पर यही होता है। जब भी दिवाली आती है, तब प्रदूषण बढ़ रहा है। कर्रवाई तो कोई हो नहीं रही है। आम लोगों के तरफ से भी नहीं हो रही है और न ही सरकार के तरफ से हो रही है।

सरकार ने ऐलान किया है कि गुरुवार से वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए “रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान फिर से शुरू करेगी।ये पंजाब में पराली जलाते हैं तो उससे यहां पर थोड़ा प्रदूषण होता है। बाकि यहां पर कोई ऐसा पॉल्यूशन नहीं है ज्यादा। न हमें तो कोई दिक्कत नहीं हो रही है। अभी हमें यहां पार्क में या कहीं भी ऐसा फील नहीं हो रहा है, लेकिन हां होता है हर साल। दिल्ली का एक्यूआई बुधवार रात आठ बजे 252 रहा।मंगलवार को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई सुबह 11 बजे 220 था, जो रात नौ बजे घटकर 216 पर आ गया।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *