Kailash Gehlot: दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कुछ समय से सीएम साहब के बार-बार आदेश रहें हैं कि जो बस मार्शल ये बिल्कुल रहेंगे इनकों किसी भी प्रकार से नहीं हटाया जाएगा। लेकिन कुछ समय से आप सभी को पता है बस मार्शल को लेकर अलग-अलग डिपार्टमेंट से सामने ऑब्सटेकल क्रिएट किए जा रहे हैं। उनकी सैलरी जो है काफी महीनों से फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा रिलीज नहीं की गई है। और माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल जी की लगातार ये ऑर्डर हैं कि बस मार्शल को नहीं हटाया जाएगा। मैंने भी मेरे सामने जितने बार भी ये विषय आया बस मार्शल का मैंने बार-बार ये फाइल पर परिवहन आयुक्त को ये आदेश दिए हैं कि बस मार्शल जो ये बहुत इंपॉर्टेंट पॉलिसी ऑफ स्कीम है क्योंकि इसमें महिलाओं की सेफ्टी का जो सेंसिटिव ईशू है ये जुडा़ हुआ है। और राजस्व विभाग की तरफ से ये आब्जेक्शन आया कि जो सिविल डिफेंस वॉलिटियर है।
Read also-50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड
जो बस मार्शल की तरह काम कर रहे हैं। ये एक नॉन डिजास्टर काम है और सिविल डिफेंस वॉलिटियर सिर्फ डिजास्टर जैसी एक्टिविट में इन्वॉल्व हो सकते हैं। तो उसमें फिर दोबारा सीएम साहब के आदेश थे कि अगर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स एंगेज नहीं हो सकते तो इन्हीं बस मार्शल को आप होम गार्ड क तहत इनकों लगाया जाए। और यहीं प्रपोजल जो है एलजी साहब को भेजा गया। कल माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे ये आदेश दिए हैं कि जितने भी बस मार्शल हैं इन्हीं को एज होग गार्ड जो डिप्लॉय किया जाए। इससे दो तीन फायदें हैं जो बस मार्शल हैं इतने सालों से काम कर रहे हैं ये बहुत ही हमबल बैकग्राउंड से आते हैं। फाइनेंशिली बहुत स्ट्रॉंन्ग इनकी बैकग्राउंड नहीं है तो उनकों रोजगार मिला है वो रोजगार मिलता रहेगा।”
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि सीएम केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली के बस मार्शलों को होम गार्ड के रूप में तैनात करने का निर्देश दिया था।कैलाश गहलोत ने कहा, ”कुछ समय से मुख्यमंत्री ये कह रहे हैं कि बस मार्शल रहेंगे और उन्हें हटाया नहीं जाना चाहिए।’कैलाश गहलोत ने कहा, ”लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ समय से बस मार्शलों के मुद्दे पर बाधाएं पैदा की जा रही हैं।कैलाश गहलोत ने कहा, “सीएम केजरीवाल का बार-बार आदेश रहा है कि बस मार्शलों को नहीं हटाया जाएगा, जब भी ये मुद्दा मेरे सामने आया है तो मैंने परिवहन आयुक्त की फाइल पर कहा है कि बस मार्शल बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसमें महिलाओं की सुरक्षा शामिल है।
कैलाश गहलोत ने कहा, ”इसमें सीएम ने एक बार फिर आदेश दिया कि यदि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को शामिल नहीं किया जा सकता है तो उन्हें होम गार्ड के अधीन रखा जाना चाहिए और इसे एलजी के पास भेजा गया था।’कैलाश गहलोत ने कहा, “सीएम केजरीवाल ने मुझे आदेश दिया कि बस मार्शलों को होम गार्ड के रूप में तैनात किया जाना चाहिए, इससे दो तीन तरीकों से लाभ होगा। जो बस मार्शल हैं इतने सालों से काम कर रहे हैं ये बहुत ही हमबल बैकग्राउंड से आते हैं। फाइनेंशिली बहुत स्ट्रॉंन्ग इनकी बैकग्राउंड नहीं है तो उनकों रोजगार मिला है वो रोजगार मिलता रहेगा।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

