Bengal CM: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने समन भेजा था. इसी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सबको नोटिस भेजा गया है. आगे उन्होंने कहा कि पांच छह सांसद कह रहे हैं कि उनका फोन हैक हुआ है. ऐसे में बाहर के लोग हमारे देश के बारे में क्या सोचेंगे. देश को हम कभी छोटा नहीं कर सकते हैं।
Read Also: अरविंद केजरीवाल के समन पर आया राघव चड्ढा का बयान, बताया अब किसका है नंबर
उन्होंने कहा अगर 16 नवंबर तक मनरेगा की बकाया राशि नहीं चुकाई गयी तो हम अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि 15 नवंबर को उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर अपने अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए शहर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
