Delhi Pollution :दिल्ली में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार सुबह 700 के स्तर को पार कर ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गया है।मैं अपने पैरेंट्स के साथ डेली यहां पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए आता हूं, लेकिन आज यहां पर थोड़ा ज्यादा पॉल्यूशन हो रहा है, ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है, ब्रीदिंग में भी और आइज में भी थोड़ी इचिंग हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। सांस से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने वाले वाले छोटे कण पीएम 2.5 का स्तर शुक्रवार सुबह कई इलाकों में 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा से छह से सात गुना ज्यादा हो गया।
Read also-नोएडा में सांप के जहर के साथ रेव पार्टी करते पांच लोग गिरफ्तार, यूट्यूबर एल्विश यादव पर मामला दर्ज
थोड़ी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हम लोग डेली मॉर्निंग वॉक करने के लिए आते हैं इंडिया पर। एक घंटे वॉक करते हैं और हाफ एन आवर योगा भी करते हैं साइडों पर जो ट्रैक बने हुए हैं। तीन-चार दिनों से तो आइज के ऊपर भी जलन हो रही है, डेली आईड्रॉप डालनी पड़ती है और ये पॉल्यूशन तो बहुत एक्स्ट्रीम हो गया है, इसलिए अब हमने डिसाइड किया है कि दिल्ली में मास्क लगाकर रहेंगे, चाहे ऑफिस जाएं या यहां आएं। गर्वनमेंट को इस पर खास ध्यान देना चाहिए। पब्लिक को भी गर्वनमेंट को सपोर्ट करना चाहिए।
आप देख सकते हैं कि हमारी सेहत भी जरूरी है। हम यहां रोज टहलने आते हैं, लेकिन अब ये स्थिति हो गई है कि मैं सामने वाले व्यक्ति को नहीं देख पा रहा हूं। इतनी खराब स्थिति हो गई है, पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है। मैं समझता हूं कि इस पर सरकार को भी कुछ कदम लेने चाहिए जिससे पॉल्यूशन थोड़ा कम हो सके और हम राहत भरी सांस ले पाएं।दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पिछले महीने 15-सूत्रीय एक्शन प्लान शुरू किया है। इसमें धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले धुएं और खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाने पर जोर दिया गया है।पिछले तीन साल की तरह ही दिल्ली सरकार ने पिछले महीने शहर के भीतर पटाखे बनाने, उनका स्टॉक रखने, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की थी।
(Souce PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
