CM Zoramthanga– मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने भी आइजोल में वोट डाला। वोट डालने के बाद जोरमथांगा ने दावा किया कि वे एक बार फिर सरकार बनाएंगे। जोरमथांगा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल पूर्व वन में जबरदस्त जीत हासिल करने का भी दावा किया।
मिजोरम के गृह विभाग के मुताबिक वर्तमान में राज्य में म्यांमार और बांग्लादेश के 32,492 शरणार्थी और हिंसा की वजह से मणिपुर से आए 11,991 लोग रह रहे हैं। फरवरी 2021 में मिलिट्री जुंटा के म्यांमार की सत्ता पर कब्जा करने के बाद वहां के लोगों ने मिजोरम में शरण ली थी।
Read also-आपके डाइजेशन को बिगाड़ सकता है पानी? जानिए कैसे करें बचाव
कथित सैन्य हमले के कारण बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी इलाकों से लोग मिजोरम आ गए थे जबकि मणिपुर के लोगों ने जातीय हिंसा की वजह से इस साल मई की शुरुआत से मिजोरम में शरण ली। 2018 के विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली एमएनएफ ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
2018 में 39 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी इस बार 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
