PM Modi– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार राष्ट्रपति का अपमान करने की कोशिश की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब परिवार में जन्मी एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस केंद्र में थी तो उन्हें लगता था कि आदिवासियों पर पैसा खर्च करना, पैसे को गड्ढे में डालने जैसा है।
Read also- मिजोरम के CM जोरमथांगा ने डाला वोट, फिर सरकार बनाने का किया दावा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “गरीब घर में पैदा हुई एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। आपको गर्व हो रहा है कि नहीं हो रहा है? हर किसी को गर्व हो रहा है कि नहीं हो रहा है? कांग्रेस ने उन्हें रोकने की, उनके अपमान की इतनी कोशिश की इतनी कोशिश की आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को ये सम्मान भाजपा ने ही दिया है। साथियों जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। तो उससे लगता था कि आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतलब गड्ढे में पैसे डालना।”
आदिवासियों की आबादी लगभग नौ से 10 करोड़ है, कांग्रेस ने कभी उनकी परवाह नहीं – PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की परवाह नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया, कांग्रेस ने कभी आपकी परवाह नहीं की।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
