Uttarkashi Tunnel Rescue:उत्तराखंड की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे झारखंड के एक मजदूर की मां ने अपने बेटे को जल्द से जल्द बाहर लाने के लिए गुहार लगाई है।संजू देवी ने कहा है कि ”मैं सरकार से मेरे बेटे को जल्द से जल्द बाहर निकालने का आग्रह करती हूं।”उन्होंने कहा कि ”उम्मीद है कि आंशिक रूप से ध्वस्त सिल्कयारा सुरंग में मलबे के माध्यम से ड्रिलिंग करने वाले बचावकर्मी जल्द ही मजदूरों को बाहर ले आएंगे।”17 दिन हो गए हैं। हम हर दिन देख रहे हैं और हमारा बेटा बाहर नहीं आ रहा है। हमारा कहीं घूमने या कुछ खाने का मन नहीं है। हमारे तीन बेटे हैं, और उनमें से किसी की भी अभी तक शादी नहीं हुई है। हमारे लिए कौन कमाएगा?” मैं सरकार से उसे जल्द से जल्द निकालने का आग्रह करती हूं।
Read also-उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए मजदूर के परिजन बोले- सब्र टूट रहा, मेरे बेटे को कब निकालेंगे बाहर – नम हुई आंखें
उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार को इन 17 दिनों में 20 किलो चावल के अलावा सरकार (झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार) से कोई सहायता नहीं मिली।फंसे हुए मजदूर अनिल बेदिया की चाची सुकरी देवी ने बताया कि उनके भतीजे ने सिल्कयारा सुरंग में काम करने से पहले परिवार को नहीं बताया था और अगर उन्हें पता होता तो वे उसे वहां काम करने के लिए नहीं जाने देती।’अगर हमें पता होता तो हम उसे वहां जाकर काम करने की इजाजत नहीं देते। हमने अपने बच्चों को बहुत कठिनाइयों के साथ पाला है। वहां काम पर जाने से पहले उसने परिवार को सूचित नहीं किया। हमने बहुत कुछ देखा है गरीबी। हमारे परिवारों के लिए कमाने वाला कोई और नहीं है। हमारा बेटा अब फंस गया है, हमें बहुत बुरा लग रहा है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
