New Chief Secretary of Jammu and Kashmir– भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सीनियर अधिकारी अटल डुल्लू ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। इस दौरान सिविल सचिवालय के सैकड़ों कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डुल्लू ने अरुण कुमार मेहता का स्थान लिया, जो नवंबर के अंत में सेवानिवृत्त हुए हैं।
गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी डुल्लू को बुधवार को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। 20 नवंबर को केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के तहत सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव के रूप में उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था, इसके बाद डुल्लू को उनके कैडर में वापस भेज दिया।
Read also-राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने PM व्याख्यानमाला में ‘चंद्रशेखर का जीवन और विरासत’ पर व्याख्यान कर कही ये बड़ी बातें
शुक्रवार सुबह सिविल सचिवालय में सीनियर आईएएस अधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने डुल्लू का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ते भेंट किए। इसके बाद उन्हें उनके ऑफिस में ले जाया गया।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

