(आकाश शर्मा)- Madhya Pradesh- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज आ रहे है। भाजपा को 160 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है। भाजपा को प्रचंड़ बहुमत हासिल होता दिख रहा है। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त थे। शिवराज सिंह चौहान को लगता है कि बीजेपी को मध्य प्रदेश की महिलाओं से जो अभूतपूर्व समर्थन मिला है।
बीजेपी ने कई मंत्रियों और सांसदों को उम्मीदवार बनाया था
चुनाव में शिवराज सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह तोमर, रीति पाठक, गणेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह एवं फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी। बीजेपी ने कई मंत्रियों और सांसदों को उम्मीदवार बनाया था।
MP में शिवराज सिंह नही तो कौन होगा नया चेहरा ?
प्रहलाद सिंह पटेल की दावेदारी मजबूत
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। वह पार्टी के कद्दावर नेता हैं। अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार तक में वह मंत्री रहे हैं। प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। शिवराज सिंह चौहान के बाद प्रदेश में वह सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं। इनके नाम पर पार्टी विचार कर सकती है।..Madhya Pradesh
Read also-मध्य प्रदेश के रूझानों में बहुमत मिलने के बाद भोपाल में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी
नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एमपी में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हैं। शुरुआती दौर में इनके नाम की चर्चा भी जोरों पर थी। नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन बेटे की वीडियो की वजह से इनकी दावेदारी पर असर पड़ा है। साथ जाति भी एक फैक्टर है। हालांकि रेस से अभी बाहर नहीं हुए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय भी दावेदार
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस बार चुनावी मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के बाद से वह साइड लाइन में थे। पार्टी ने बेटे का टिकट काटकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही वह क्षेत्र में दावा भी करते हैं कि मैं यहां विधायक बनने नहीं आया हूं। सता में आने के बाद यह भी दांवा ठोक सकते हैं।
वीडी शर्मा के नाम की भी होती है चर्चा
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी डार्क हॉर्स हो सकते हैं। हालांकि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई ऐसे संकेत मिले हैं, जिसकी वजह से उनके नाम की चर्चा होती है। प्रचार के दौरान वीडी शर्मा के साथ पीएम मोदी की कानाफूसी भी हुई थी। साथ ही इंदौर में रोड शो के दौरान पीएम के साथ सिर्फ वीडी शर्मा ही थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

