Rajasthan Election Result 2023: नेतृत्व महारानी पर जताएगा भरोसा या देगा नया चेहरा ?

(दीपा पाल)- Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान मे विधान सभा चुनाव की 199 सीटों पर हुए पर आज यानि 3 दिसंबर को वोटिग 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इलेक्शन कमीशन के रूझानों के अनुसार BJP बहुमत में दिख रही हैं । ऐसे मे लोगों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बार भी राजस्‍थान की कुर्सी को वसुंधरा राजे ही संभालेंगी या कोई और आइए जानते हैं कि राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की दौड़ में फिलहाल बीजेपी के किन-किन नेताओं का नाम है.

वसुंधरा राजे
राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की रेस में पहला नाम वसुंधरा राजे का है। आपको बता दे कि राजे पहले भी दो बार राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री रह चुकी है । राजे को सरकार चलाने का अच्छा खासा अनुभव हैं। राजे राजस्थान की लोकप्रिय नेताओं मे से एक हैं ।

महंत बालकनाथ
राजस्‍थान में महंत बाबा बालकनाथ का नाम भी काफी चर्चित हैं।महंत बाबा बालकनाथ उनकी तुलना उत्‍तर प्रदेश के योगी आदित्‍यनाथ से की जा रही है और उन्‍हें ‘राजस्‍थान का योगी’ कहा जा रहा है। बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं ।चर्चा है कि इस बार यूपी की तरह ही बीजेपी राजस्थान के इस योगी को भी मुख्यमंत्री की कमान सौंप सकती है।

Read also –मध्य प्रदेश के रूझानों में बहुमत मिलने के बाद भोपाल में बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी

दीया कुमारी
जयपुर के राजघराने से ताल्‍लुक रखने वाली दीया कुमारी का नाम इस रेस में तीसरे नंबर पर है। वे इस साल विद्याधर नगर से चुनावी मैदान में उतरी हैं और मौजूदा समय में सांसद हैं। दीया को राजस्‍थान में वसुंधरा राजे के विकल्‍प के तौर पर देखा जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री की रेस में इनके भी नाम
इन तीन नेताओं के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं, जिनकी काफी चर्चा है। इसमें केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है। वो जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद है. उनकी राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है।

उनके अलावा राजस्‍थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ जैसे बड़े नेता के नामों पर भी चर्चा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *