Read also-मिजोरम के उम्मीदवारों की धड़कनें तेज, शुरू हुई वोटों की गिनती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वो चक्रवात मिचौंग से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्यों को ध्यान मे रखते हुए पूर्वी तट पर स्थित राज्यों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।पीएम मोदी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में शामिल होने और स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।पीएम मोदी रविवार को बीजेपी मुख्यालय में विजय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चक्रवात मिचौंग पूर्वी तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि वो चुनाव के नतीजों पर नजर नहीं रख सके, क्योंकि वो देश के पूर्वी तट पर चक्रवात की स्थिति की निगरानी में व्यस्त थे।अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले पीएम मोदी ने चक्रवात मिचौंग से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार को चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में तब्दील हो गया है। इसके पांच दिसंबर की दोपहर में 80-90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

