Manipur Violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल में डीएम कॉलेज ऑफ साइंस के छात्रों ने सोमवार को मणिपुर में हाल में हुई हिंसा की वजह से अपने घरों से विस्थापित हुए लोगों के बनाए उत्पाद बेचना शुरू किया है।मार्केटिंग के तरीके न जानने की वजह से विस्थापित लोग अपने उत्पाद ढंग से नहीं बेच पा रहे थे। यूनीफॉर्म पहने कॉलेज छात्रों ने हैंड बैग, टोकरियां, डिटर्जेंट और कई सामानों को बेचने में मदद की।विस्थापितों को राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों ने नए सिरे से आजीविका शुरू करने की ट्रेनिंग दी है। इसी का नतीजा है कि ये पहल शुरू हुई है।
Read also-तमिलनाडु: चेंगलपट्टू में भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे बाधित
नाओरेम धानी, विस्थापित:कुकी समुदाय की लगाई गई आग की वजह से मैं तीन मई से अपने इलाके तोरबुंग बांग्ला से भाग रहा हूं। हम अभी फुलबाला हाई स्कूल में स्थापित राहत शिविर में रह रहे हैं। हमने इन उत्पादों को बनाने में काफी समय बिताया है। लेकिन उन्हें कहां बेचा जाए, ये उन्हें पता नहीं था। जिन कॉलेज छात्रों से हम मिले, उन्होंने उन्हें बेचने में हमारी मदद करने की पेशकश की। मैं उनकी मदद और दयालुता से बेहद खुश हूं।ओइनम केबा सिंह, छात्र:आज हमने राहत शिविर के सामान बेचने का कार्यक्रम आयोजित किया।इस पहल से हम बेहद खुश हैं। इस कार्यक्रम का मकसद संकट में पड़े लोगों की मदद करना है। इन उत्पादों को खरीदने वाले ज्यादातर लोग काफी खुश हैं।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

