(अजय पाल)Cyclone Michaung: दक्षिण भारत इन दिनों मिचौंग तूफान के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। मिचौंग तूफान के आने से राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।चक्रवात आने से पहले ही तूफानी बारिश ने कई इलाकों में सैलाब ला दिया है।तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी में तबाही का आलम है। सबसे बुरा हाल तमिलनाडु राज्य का है। राजधानी चेन्नई समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है।बारिश के लगातार होने से हवाई सेवा को रोकना पडा। कई फ्लाइट कैंसिल हो गयी।एयरपोर्ट से लेकर रनवे तक कई फीट पानी जमा है। लोगों को घरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। जगह जगह सड़कों पर पेड़ टूटे नजर आ रहे है।
Read also-Dinesh Phadnis Death: सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फडणीस का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस
पानी-पानी हुआ चेन्नई- चेन्नई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब तक 6 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है । आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने SDRF और NDRF की टीमें तैनात की हैं.लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे है।अब हालात ऐसे हैं कि लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गयी। वहीं राज्य सरकार ने प्रशासन को जरूरत मंद लोगों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश जारी किया है.
मिचौंग से निपटने की तैयारी –आपको बता दें कि मिचौंग तूफान आज आंध्र प्रदेश में दस्तक देने वाला है.इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।किुछ दिन पहले ही प्रदेश में तूफान मिचौंग को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी।बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.साइक्लोन मिचौंग तमिलनाडु के तट के करीब पहुंच गया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
