Delhi Pollution Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह धुंध छाई रही और एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बना हुआ है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे एयर क्वालिटी 364 दर्ज की गई।दिल्ली में रहने वाले लोगों ने आंखों में जलन और गले में इंफेक्शन की शिकायत की।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले पांच दिनों में शहर में हल्का कोहरा और धुंध छाने की संभावना है।एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
Read also-Cyclone Michaung: चेन्नई जलभराव वाले इलाके में तैरता मिला व्यक्ति का शव
इन इलाकों में हवा रही ”बहुत खराब – दिल्ली के कई इलाकों में हवा अभी भी खराब है। इसमें अलीपुर, आनंद विहार, आर के पुरम हैं। इन इलाकों की हवा बद से बदत्तर है। खराब हवा में सांस लेने के लिए मजबूर दिल्ली कब प्रदूषण से मुक्ति पाएगी। फिलहाल यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

