Chhattisgarh School Girl Students Punished: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में करीब 25 स्कूली लड़कियां की हथेलियों पर कथित तौर पर गर्म तेल डाला गया। जिससे उनके हाथों पर फफोले पड़ गए हैं। खबरों के मुताबिक, दोपहर के भोजन की छुट्टी से लौटने के बाद शिक्षकों ने पाया कि एक या एक से ज्यादा लोगों ने महिला शौचालय के बाहर शौच किया था।छात्राएं नाम बताने से डर रही थी। इसके बाद कथित तौर पर उनकी हथेलियों पर गर्म तेल डालने का आदेश दिया गया।
छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि ये घटना शिक्षकों की मौजूदगी में हुई।घटना का वीडियो वायरल हो गया और शिक्षा विभाग के संज्ञान में आ गया। तुरंत एक जांच टीम गठित की गई जिसने मामले की जांच की और जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी।
Read also-Global Investors Summit : आज गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत, स्टार्टअप सहित इन क्षेत्रों में निवेश पर होगी चर्चा
यह है मामला – छात्राओं के माता पिता ने बताया लेडिज बाथरूम में किसी ने टॉयलेट कर दिया था और पानी नहीं डाला था, इसकी वजह से यहां पर बच्चे लोग से मैडम से क्या चर्चा हुआ कि गर्म तेल हाथ में डाला गया है। जिससे फोफला आ गया है और बता रहे हैं कि 25 बच्चे लोग के हाथ में फोफला आ गया है। ये जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत यहां घटनास्थल पर पहुंचा हूं मैं और यहां के सरपंच को भी जानकारी दिया मैंने और अधिकारी लोग भी सभी लोग आए थे। और जो कार्रवाई कर रहे हैं, वो कर रहे हैं।
ताहिर खान, शिक्षा विभाग के विकास खंड संसाधन अधिकारी: बच्चों द्वारा बताया गया गर्म तेल कि उनके हाथों पर गर्म तेल डाला गया है। सर आप लोग जांच टीम वहां गई थी, मामला किस तरह का है गर्म तेल बच्चों के हाथ में डाला गया है, क्या स्वच्छता कारण से छात्रों की हथेली पर गर्म तेल डाला गया है? तीन बच्चों के हाथों में फफोला थोड़ा सा पड़ा हुआ है और सभी जिले ब्लॉक के सभी अधिकारी वहां जांच कर के आए हैं। बच्चों का इलाज करवाया गया है। वहां पर डॉक्टरों को बुलाया गया था वहां इलाज हुआ है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

