मनोज सिन्हा, उप-राज्यपाल, जम्मू कश्मीर: वोकल फॉर लोकल डिस्ट्रिक्ट्स एक्सपोर्ट हब नई सामाजिक आर्थिक क्रांति का बहुत महत्वपूर्ण उपकरण मानता हूं। जिस प्रकार से जिस गति से औद्योगीकरण हो रहा है मुझे उम्मीद है एंटरप्रेन्योर का लोकल स्ट्रेंथ जम्मू कश्मीर की दशा और दिशा जरूर तय करेंगे।
Read also-तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अस्पताल में केसीआर से मिलने पहुंचे- वीडियो वायरल
जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को युवा उद्यमियों से नए अवसरों का लाभ उठाने को कहा।मनोज सिन्हा लोगों को स्वदेशी उत्पादों, उद्यमिता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक करने के लिए जम्मू में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर आर्थिक विकास और विकास संवाद (LEAD) के आयोजित ‘महोत्सव 2023’ को संबोधित किया।डोगरा और कश्मीरी परंपराओं पर आधारित अपनी तरह की पहली प्रदर्शनियों में पांच हजार छात्रों सहित 25 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। जिसमें सेना के टाइगर डिवीजन की लगाई गई प्रदर्शनी भी शामिल थी। दो दिवसीय प्रदर्शनी शनिवार को शुरू हुई।जम्मू कश्मीर में अलग-अलग क्षेत्रों की विकास संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उप-राज्यपाल ने युवा उद्यमियों से नए अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।मनोज सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वोकल फॉर लोकल पहल जम्मू कश्मीर को उच्च विकास पथ पर लाने के लिए गतिशीलता और क्षमता से भरपूर है।”
मनोज सिन्हा ने कहा कि दो दिवसीय ‘महोत्सव-2023’ के दौरान उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी यूटी के महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने ने वीरनारियों, सुरक्षा बलों के शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
