दिल्ली पुलिस की नई पहल, लगाई नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देनी वाली प्रदर्शनी

Delhi News: New initiative of Delhi Police, organized an exhibition to provide information about new criminal laws, new-delhi-city-good--news,delhi police, delhi police, indian criminal laws, bharat mandapam exhibition, bhartiya nyaya sanhita, bhartiya nagarik suraksha sanhita, bhartiya sakshya adhiniyam, criminal justice system reforms, e-forensic system, forensic investigation, witness testimony video conferencing,,Delhi news

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने देश के नए आपराधिक कानूनों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत मंडपम में जन जागरूकता प्रदर्शनी शुरू की है। प्रदर्शनी में लोगों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से परिचित कराया जाता है।

Read Also: साहस से भरी है त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा-PM Modi

प्रदर्शनी में नौ विषयों को शामिल किया गया है। इन्हें एक इंटरैक्टिव वॉकथ्रू के रूप में पेश किया गया है, जो किसी आपराधिक मामले के अलग-अलग चरणों को बताता है। इसमें शिकायत दर्ज करने से लेकर जांच, अभियोजन, परीक्षण और अपील तक शामिल हैं। इस कार्यक्रम का मकसद देश में आपराधिक न्याय प्रक्रिया में सुधार के लिए शुरू किए गए प्रमुख सुधारों और तकनीकी प्रगति की जानकारी देना है। अपराध शाखा की प्रदर्शनी एक जुलाई को शुरू हुई है। प्रदर्शनी छह जुलाई तक चलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *