काशी- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है। सोमवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है। इससे पहले आज उन्होंने वाराणसी में विकसित भारत यात्रा के तहत महिलाओं और दिव्यांगों से मुलाकात की और स्कूली बच्चों से भी मिले थे।
बनारस में आज दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने अपने कर कमलों द्वारा कर दिया है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वर्वेद महामंदिर का दौरा किया। इस महामंदिर में ध्यान के लिए एक समय में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सात मंजिला महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं।
Read Also: काशी दौरे पर पीएम मोदी, सुबह-सुबह माताओं-बहनों-दिव्यांगों और स्कूली बच्चों से की मुलाकात
आपको बता दें, पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद अब पीएम मोदी 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इन विकास परियोजनाओं में सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डे शामिल हैं। न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय को न्यू भाऊपुर से जोड़ने वाली 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इसके साथ ही वे 166 करोड़ रुपये की लागत से बनी लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। वे अपनी यात्रा के दौरान काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर भी जा सकते हैं। वहीं पीएम मोदी सेवापुरी विकास खंड के बड़की ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
(pti)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
