कांग्रेस के ‘डोनेट फॉर देश’ ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन का मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया शुभारंभ

दिल्ली,Congress Donate for Country campaign- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दिल्ली में ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग अभियान शुरुआत की। उन्होंने कहा कांग्रेस के इस अभियान का उद्देश्य समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है। इसके साथ ही ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की शुरुवात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के खाते में एक लाख 38,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान को शुभारंभ कर कहा कि “ये हमारे पार्टी के सभी नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है और ये मैं ये समझूंगा ये पहली बार है कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों से यानी आम जनता से मदद लेकर देश को बनाने के लिए ये किया है। जिसको ‘डोनेट फॉर देश’ कंट्री और हम अगर कहें तो देश के लिए है। डोनेशन ये सब देश के बनाने में हमको मदद होता है और छोटे-छोटे डोनर के पास हम अपना डोनेशन लेकर देश को बना सकते हैं। क्योंकि सिर्फ अमीरों के ऊपर ही आप भरोसा करके काम करते जाएंगे तो ये कल के दिन उनके कार्यक्रम को और उनके पॉलिसी को हमको मानना पड़ता है। जब देश के सारे लोग इसमें शामिल होंगे तो ये हमको सबकी जो पहले से ही हमारी पार्टी गरीबों के और जो बैकवर्ड शेड्यूल हैं सभी जातियां हो, कोई भी अपर कास्ट हो, गरीब है ऐसे ही लोग पहले से हमको मदद करते हुए आए हैं। इसी ढंग से महात्मा गांधी जी भी सब लोगों से डोनेशन लेकर ही देश को आजाद कराया है तो इसीलिए हम इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”हमारी पार्टी के नेताओं ने एक ऐप बनाया है। ये पहली बार है कि कांग्रेस ने कुछ ऐसा बनाने की पहल की है जहां देश के निर्माण के लिए आम नागरिकों का वित्तीय सहयोग लिया जाएगा।” क्राउडफंडिंग के लिए कांग्रेस की तरफ से दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं।

Read Also: पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

अभियान के बारे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू कर रहे हैं। ये एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है। महात्मा गांधी के 1920 के ‘तिलक स्वराज फंड’ की स्थापना करके पूरे देशवासियों से कहा कि मदद करें और अंग्रेजों को देश से भगाया। कांग्रेस इस अभियान से देश में क्रांति ला रही है। कांग्रेस के 138 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर खड़गे जी कांग्रेस पार्टी को 1.38 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं।”

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा “देखिए निश्चित तौर पर हम उत्साहित हैं, जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब ने कहा कि किसी उद्योगपति से पैसा लेने की बजाए सामान्य लोग कंट्रीब्यूट करें तो आप दबाव में नहीं रहते उद्योगपतियों के। तो हमारे पार्टी के लीडर्स तो करेंगे ही और मैं ज्यादा उत्साहित 28 तारीख के बाद हूं। कि जब हम कांग्रेस समर्थकों के पास डोर टू डोर जाएंगे, और दिल्ली में हम इसको मजबूती के साथ फॉलो करेंगे तो इस बहाने दोनों तरीके से विन-विन सिचुएशन है। जो लोग अपनी इच्छा के अनुसार पार्टी के जो कुछ कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं वो भी अच्छा है, लेकिन उससे भी बेहतर ये हैं कि हम उनसे संपर्क साध सकें।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *