Parliament Security Breach: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को महेश कुमावत की पुलिस हिरासत पांच जनवरी तक बढ़ा दी। महेश को 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में गिरफ्तार किया गया था।विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने दिल्ली पुलिस की ओर से दायर एक आवेदन पर कुमावत की हिरासत बढ़ा दी। पुलिस ने अदालत से कहा कि पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।पुलिस ने पहले अदालत को बताया था कि आरोपी “देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे सरकार को अपनी अन्यायपूर्ण और अवैध मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें”।
Read also-सीएम केजरीवाल ने बहुत कम समय में बनाया भ्रष्टाचार का बड़ा रिकॉर्ड – बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक महेश कुमावत ने गुरुवार रात सह-आरोपी ललित झा के साथपुलिस ने कहा कि वह आरोपी द्वारा बनाए गए अब हटाए गए भगत सिंह फैन क्लब पेज का सदस्य था।पुलिस ने कहा कि कुमावत को सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।अदालत ने गुरुवार को चार अन्य आरोपियों – मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी की हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ा दी थी। झा की पुलिस हिरासत शुक्रवार को अदालत ने 5 जनवरी तक बढ़ा दी।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
