(अजय पाल): शराब पीकर इधर उधर उधर घूमने वालों को लेकर बड़ी खबर सामने आई । अगर आप शिमला ,मनाली या हिमाचल में किसी जगह में जाकर नशे में झूमते हुए पाए गए तब आपको पुलिस पकड़ कर जेल मे नहीं डालेगी बल्कि उनके होटल में ले जाएगी। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने ऐलान किया है।आपको बता दें कि दिल्ली यूपी, हरियाणा समेत देश भर में लोग से बडी मात्रा मे नया साल मनाने के लिए आते है। वहां खूब शराब का सेवन कर सडको पर घूमते है।ऐसे में अब पुलिस शराबियों को जेल में नहीं डालेगी।
Read also-हरिद्वार में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत
सरकार ने नियमों में ढील दी –हिमाचल के सीएम ने ऐलान करते हुए कहा। राज्य में 5 जनवरी तक रेस्तरां व दुकाने रातभर खुली रहेगी।अगर व्यापारियों का मन है तो वे सैलानियों के लिए पूरी रात सेवा दे सकते है । सीएम सुक्खू ने सोमवार को विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने के दौरान ये घोषणा की। सीएम ने आगे कहा सैलानी मौज मस्ती करने आते है।उन्हें जेल की सैर करना ठीक नहीं अब यदि सैलानी नशे में झूम रहा है तो पुलिस उसे होटल पहुंचाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
