मुंबई में ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बातें

मुंबई- महाराष्ट्र के मुंबई में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह में शिरकत की है। इस समारोह को संबोधित कर उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं, इसके साथ ही उन्होंने INS IMPHAL भारत की बढ़ती समुद्री ताकत को दिखाता है।

भारतीय नौसेना मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में अपने नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘इम्फाल’ को चालू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसकी पट्टिका खोलकर रक्षा मंत्री द्वारा इसे डॉकयार्ड में कमीशन किया गया। मुंबई में ‘आईएनएस इम्फाल’ के कमीशनिंग समारोह को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह कहा जा सकता है, कि उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम, हर जगह का प्रताप INS IMPHAL में शामिल है, जो भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है। मेरी दृष्टि में INS IMPHAL की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है, उसका पूरी तरह से भारत में ही conceptualized, designed और constructed होना है।

‘आईएनएस इम्फ़ाल’ का भारतीय नौसेना में शामिल होना, रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दिखाता है। यह, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति MDL, एवं NAVY की commitment, और इसके निर्माण में शामिल सभी stakeholders की मेहनत, लगन और समर्पण को दिखाता है। एक लंबे समय तक western और northern borders पर land based threats को ही तवज्जो दी जाती रही। जिस कारण, ARMY और AIR FORCE पर तो ध्यान दिया जाता था, किंतु Navy पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में, उनके vision ने NAVY के महत्व को रेखांकित किया और आज Navy पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है जितना भारत की बाकी armed forces पर।

Read Also: कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा और अमित शाह, मिशन 2024 पर नजर !

यदि हम सब अलग-अलग रहकर, अपनी शक्तियों का उपयोग करते रहे, तो हम शायद उस तरह की सफलता हासिल ना कर सके, जिस प्रकार की सफलता हम चाहते हैं। इसलिए हम सबको मिलकर एक साथ अपनी शक्तियों का प्रयोग करना होगा। यदि आप human geography के international goods trade के perspective से देखें, तो उत्तर में हिमालय के कारण, और west में पाकिस्तान के शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण, वहां से हमारा trade ज्यादा नहीं हो पाता। हमारा ज्यादातर goods trade, समुद्र से होकर आता है ।

हम सब जानते हैं, कि युद्ध जो होता है वह सामान्यतः दो सेनाओं के बीच में होता है। एक सेना विजय हासिल करती है, और दूसरी सेना को पराजय का सामना करना पड़ता है। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि युद्ध सिर्फ सेनाओं के बीच में नहीं होता, बल्कि युद्ध दो राष्ट्रों के बीच में होता है। इसलिए मैं देश के सभी किसानों, मजदूरों, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों से यह कहना चाहूँगा, कि आप सभी सम्मिलित रूप से, भारत की सुरक्षा एवं प्रगति के वाहक हैंI इसलिए आप जब भी अपना कर्म कर रहे होते हैं, तो उसे केवल काम निपटाने के तौर पर ही न करेंI आप अपने कर्म को, राष्ट्र और समाज की बेहतरी को सामने रखकर करें।

यदि किसी किसान के पैदा किए अन्न को खाकर फौजी युद्ध लड़ने जा रहे हैं और जंग जीत रहे हैं, तो यह जीत देश के किसानों की भी होती हैI यदि कोई मजदूर लोहा या स्टील ढाल रहा है, उस लोहे या स्टील से आगे चलकर कोई हथियार बन रहा है, जिससे सैनिक विजय हासिल कर रहा है, तो वह विजय मजदूर की भी होती है। यहाँ हम सब अपने scientists, engineers, labourers की national spirit से वाकिफ़ हैं। यह सभी लोग, जो पर्दे के पीछे रहकर हमारी सेनाओं की मजबूती के लिए प्रयासरत है। यह लोग, हर तरह से हमारे सैनिकों के समान ही हैं। इसलिए मैं आज इस मंच से कहना चाहता हूं, कि INS IMPHAL की नौसेना में commissioning पर, MDL के सभी engineers, technicians और मज़दूर बधाई के पात्र हैं।

INS IMPHAL भारत की बढ़ती समुद्री ताकत को दिखाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि INDO-PACIFIC region में INS IMPHAL “जलमेव यस्य, बलमेव तस्य”, यानी ‘जिसका जल, उसका बल’ के हमारे सिद्धांत को और मजबूती प्रदान करेगा। आजकल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है। भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताक़त ने कुछ ताक़तों को ईर्ष्या और द्वेष से भर दिया है। अरब सागर में हाल में हुए ‘एमवी केम प्लूटो’ पर ड्रोन हमले और कुछ दिन पहले लाल सागर में ‘एमवी साई बाबा’ पर हुए हमले को भारत सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। भारतीय नौसेना ने समंदर की निगरानी बढ़ा दी है। जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें हम सागरतल से भी ढूँढ निकालेंगे और उनके ख़िलाफ़ कठोर कारवाई की जायेगी।

भारत पूरे IOR में Net Security Provider की भूमिका में है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस इलाक़े में होने वाला समुद्री व्यापार सागर से उठकर आसमान की बुलंदियों तक पहुँचे। इसके लिए हम मित्र देशों के साथ मिलकर, Sea Lanes को maritime commerce के लिए Safe और Secure बनाये रखेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *