भारतीय वायु सेना के सी-130जे विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर पहली नाइट लैंडिंग की। गरुड़ कमांडोज के साथ ट्रेनिंग मिशन में टेरेन मास्किंग भी की गई।केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में इन दिनों ठंड का कहर जारी है । भारत की सुरक्षा की दृष्टि से ये इलाका बेहद अहम है ।
यही कारण है कि भारतीय वायुसेना और थल सेना दोनों ही यहां अपनी मौजूदगी को बढ़ाती रहती है.हाल ही में भारतीय वायुसेना ने यहां पर एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। वायुसेना ने यहां पर रात के समय कारगिल एयर स्ट्रिप पर सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को लैंड करवाया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Read also-उभरते मुक्केबाजों को मैरी कॉम ने सिखाई बॉक्सिंग, बोलीं: हमारे पास बहुत सारे चैंपियन हैं
वहीं भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि ‘पहली बार वायुसेना के सी-130जे एयरक्राफ्ट ने कारगिल एयरस्ट्रिप पर रात के समय लैंडिंग की है. इस अभ्यास के दौरान टेरेन मास्किंग का काम करते हुए गरुड़ कमांडो को भी तैनात किया गया.’ टेरेन मास्किंग एक सैन्य रणनीति है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन के रडार से बचने के लिए पहाड़ों, पहाड़ियों, जंगलों जैसे प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसका मकसद दुश्मन से छिपकर अपने अभियान को अंजाम देना होता है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

