(अजय पाल)Ram Mandir News: हिंदुओं की परम आस्था का प्रतीक राम मंदिर इन दिनों देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड सितारों से लेकर कई बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कई राजनीतिक हस्तियों का निमंत्रण मिला है।अब इस क्रम में सर संघ संचालक मोहन भागवत का भी नाम जुडा। वे भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ।
Read also-गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन पावर क्लस्टर बनाने पर काम चल रहा है- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
राम मंदिर का निमंत्रण मिलने पर खुशी जताते हुए मोहन भागवत ने कहा इस भव्य प्रसंग में मुझे वहां अयोध्या में उपस्थिती के लिए आमंत्रित किया गया। य़ह एक सौभाग्य है। इस देश की जो मर्यादा और व पवित्रता है उसकी स्थापना पक्की होने का प्रसंग है।
मोहन भागवत ने खुशी जाहिर की- मोहन भागवत आगे लिखते है कि यह तो ऐसा लगता है कि मैंने किसी जन्म में पुण्य किया होगा तो मुझे ये अवसर मिला। बता दें कि गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। वहीं ये खबर भी सामने आई कि भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

