The World Economic Forum: स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में आज से शुरू होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों समेत दुनियाभर के 2,800 से अधिक नेता एवं उद्यमी शिरकत करेंगे।डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष बोर्ज ब्रेंडे ने कहा कि 15-19 जनवरी को होने वाली दावोस बैठक बेहद जटिल एवं सबसे चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक पृष्ठभूमि में होने वाली है।‘विश्वास के पुनर्निर्माण’ विषय पर होने वाली इस वार्षिक बैठक में भारत के लगभग 100 राजनीतिक और व्यापारिक नेता भी शामिल होंगे।
Read also –कार्बी युवा महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि
दावोस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में तीन केंद्रीय मंत्री- स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी के साथ तीन मुख्यमंत्री- महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सिद्धारमैया शामिल हैं।ब्रेंडे ने भारत को आठ प्रतिशत से अधिक जीडीपी वृद्धि वाला प्रमुख देश बताते हुए कहा कि देश में चुनावी मौसम होने के बावजूद कई प्रमुख मंत्री बैठक में भाग लेंगे।
इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा गौतम अडाणी, संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, सज्जन जिंदल, रोशनी नादर मल्होत्रा, और नंदन नीलेकणि एवं रिशद प्रेमजी जैसे कारोबारी दिग्गज भी शामिल होंगे।बैठक में 40 से अधिक देशों के वित्त मंत्री और 16 केंद्रीय बैंकों के गवर्नर के साथ विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला भी शिरकत करेंगी।दावोस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेएन, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लॉडिमिर जेलेंस्की, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भाग लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

