(अजय पाल): बिहार से बड़ी खबर सामने आई बता दे कि बिहार में महागठबंधन सरकार टूट गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। और कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। वहीं पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी। बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें एक बार फिर सही साबित हुईं। नीतीश कुमार ने वही किया, जिसका पिछले दिनों से अंदाजा लगाया जा रहा था। रविवार सुबह उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया।
शपथ ग्रहण में शामिल होगें – मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबर है कि सीएम नीतीश के साथ कुछ भाजपा विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते है। वहीं जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है.बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4 विधायक हैं. ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं.
बिहार में अब आगे क्या? – आपको बता दें कि जदयू का भाजपा से गठबंधन तय है।माना जा रहा है कि जल्द ही विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर रविवार शाम ही नीतीश मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे।वहीं नजरें राजद और खासकर लालू प्रसाद और तेजस्वी के बयानों पर रहेंगी। अतीत में जब नीतीश ने राजद से नाता तोड़ा था,तब आपसी तल्खी चरम पर पहुंच गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
