Bihar News: गवर्नर हाउस पहुंचे CM नीतीश कुमार, राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

(अजय पाल)Bihar Political Crisis: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में सियासी उठापठक जारी है।रविवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार अपने सहयोगी दलों के समर्थन से नौवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि नीतीश कुमार अब तक आठ बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।वहीं बिहार में एक बार फिर से सत्ता में बदलाव की लहर उठना शुरू हो चुकी है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Raed also-सियासी उथल-पुथल के बीच बिहार बीजेपी के आला नेतृत्व की बैठक

बिहार की राजनीती में पिछले कई दिनों से जारी सियाशी सरगर्मियां शनिवार को उस समय तेज हो गई। जब शनिवार को राजद विधायक दल की बैठक बुलाई गई,जिसे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विधायकों को संबोधित किया. लालू ने अपने विधायकों से कहा कि वे राज्य सरकार पर अनर्गल टिप्पणी से बचें. अगला 24 घंटा महत्वपूर्ण है और इस दौरान वह पटना में ही रहें. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

Raed Also-जेडीयू ने अखबार में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देने वाले विज्ञापन पर सवाल उठाए

 

शाम 4 बजे हो सकते है शपथ ग्रहण समारोह-  जेडीयू की बैठक में उन्होंने इस्तीफे का एलान किया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद छोड़ने के बाद  बिहार में महागठबंधन एक बार फिर से टूट सकता है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में अगस्त 2022 में सीएम पद की शपथ ली थी. जानकारी के मुताबिक पटना के गवर्नर हाउस में शाम 4 बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *